उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या उत्तर प्रदेश:---व्यापार अधिकार मंच संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक एवं भाजपा नेता सुशील जायसवाल के नेतृत्व मे कमिश्नर अयोध्या मंडल गौरव दयाल की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अपर आयुक्त प्रशासन आई.ए.एस.अजय कांत सैनी से मिलकर एक ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित जन समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान की मांग की व्यापार अधिकार मंच के संयोजक सुशील जायसवाल ने बताया कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के स्थानीय सम्मानित निवासियों कर्मचारियों, छात्रों एवं व्यापारियों के आने जाने एवं व्यापार की सुगमता हेतु एक मार्ग सुनिश्चित किया जाए, जिस पर ई रिक्शा एवं बाहरी गाड़ियों को प्रतिबंधित किया जाए आईडी कार्ड वा आधार कार्ड देखकर आवागमन की सुविधा प्रदान की जाए, साथ ही प्रमुख आवागमन वाले बैरियर पर सुविधा हेतु स्थानीय पुलिस लगायी जाए जाए मरीज़ों के इलाज हेतु शादी समारोह व अन्य कार्य हेतु, स्थानीय निवासियों को जनपद से बाहर जाने व वापसी आने हैं तो उनके लोकल नंबर. आइडी आधार देखकर आने दिया जाए जिससे उनके प्रतिदिन रोज़मर्रा के कार्य प्रभावित न होने पाए अयोध्या नगर(फैजाबाद) ज़िले में बाहर से आने वाले आपूर्ति वाहनों खाद्यान्न, दवा निर्माण सामग्री सहित अन्य आवश्यक दैनिक वस्तुओं की गाड़ियों को आने जाने दिया जाए, जिससे आपूर्ति भी बाधित ना होने पाए तथा लगने वाले जाम से भी राहत मिले साथ ही बाहर से आने वालें श्रद्धालुओं की सेवा भी ना प्रभावित हो इस प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित महानगर प्रभारी विश्वप्रकाश रूपन, प्रवक्ता शैलेंद्र सोनी रामू, महानगर अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नितिन गुप्ता मौजूद रहे
बाइट- व्यापार अधिकार मंच संयोजक सुशील जायसवाल
बाइट- महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन

TREND