Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    थार गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या मामले में करणी सेना ने संभाली कमान पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का दिया भरोसा


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट: संतोष मिश्रा
    उत्तर प्रदेश अयोध्या:---8 फरवरी को अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र के बनबीरपुर मे थार गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह व जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह और पंकज सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलने बनबीरपुर उसके आवास पहुचे और मृतक के परिवार से मुलाक़ात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने मृतक कप्तान सिंह के तीन साल का बेटा,बेटे के बढ़ाई लिखाई एवं सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह ने लिया।वही करणी सेना भारत ने,आरोपियों की अकूत सम्पत्ति की जांच की मांग की उन्होंने कहा कि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है ,कैंट पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर हिरासत में लेने का  आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार गवां चुका है दो,दो जाने,पीडित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,सप्ताह भर बीत जाने के बाद पीड़ित परिवार के यहां नहीं पहुंचा, स्थानीय कोई जनप्रतिनिधि,परिजनों समेत ग्रामीणों में दिखा आक्रोश,करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह ने हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया।और पीड़ित परिवार को एक लाख का चेक देकर आर्थिक मदद किया। वही समाजवादी पार्टी के युवाजन सभा के राष्ट्रीय सचिव व मसौधा दितीय से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह ने भी परिजनों से मुलाक़ात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुये। सरकार से मांग किया कि परिजनों को सरकार मुआवजा दे ताकि परिवार आर्थिक स्थित सही हो सके। और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और कहा कि कोई भी दोषी इस प्रकरण मे बचे नही और कोई भी निर्दोष इसमें फसे नहीं। हम सब परिवार के साथ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम सब मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करेंगे। और अपराधियों कि सम्पति कि जांच कि मांग किया। और कहा कि हम लोगो से हो सकेगा। हम सब पीड़ित परिवार कि हर संभव मदद करेंगे।

    Byte- सनी सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करणी सेना।
    Byte- राजा मान सिंह जिला पंचायत सदस्य व युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सपा

    Bottom Post Ad

    Trending News