Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    चलिए जानते हैं कमलगट्टे की माला के कुछ लाभ कमलगट्टे की माला पहनने के नियम जानिएं : संतोष कुमार गुप्ता

    उत्तर प्रदेश बलिया 

    इनपुट: हिमांशु शेखर 



    बलिया उत्तरप्रदेश:---कमलगट्टे की माला धन की देवी महालक्ष्मी के मंत्र जाप के लिए उपयुक्त मानी गई है। यह माला कमल के फूल के बीज से बनी होती है, जो मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं। यह बेहद चमत्कारी होती है, जो भी जातक पूरी श्रद्धा के साथ असली कमलगट्टे की माला पर धन लक्ष्मी के मंत्र का जाप करते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है, इसके अलावा उनके जीवन में धन संबंधी परेशानियां भी समाप्त होती हैं। इसके अलावा कमलगट्टे की माला धारण करना भी एक अच्छा विकल्प है।

    चलिए जानते हैं कमलगट्टे की माला के कुछ लाभ:

    जो जातक अक्षय तृतीया, दीपावली और अक्षय नवमी की रात इस माला के साथ कनकधरा स्तोत्र का पाठ करते हैं उन्हें भविष्य में धन कमाने के बहुत से अवसर प्राप्त होते हैं।

    जो भक्त कमलगट्टे की माला धारण करते हैं उनसे देवी लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न करती हैं और उनके जीवन में धन के रूप में अपनी कृपा बरसाती हैं।

    अगर आपके जीवन में धन से जुड़ी कोई समस्या है तो आप कमलगट्टे की माला धारण कर सकते हैं, इसके अलावा अगर निजनेस या नौकरी में घाटे से जूझ रहे हैं तो भी निश्चित रूप से आपको इसमें लाभ मिलेगा।

    कमलगट्टे की माला पहनने के नियम

    कमलगट्टे की माला पहनने के कुछ नियम भी हैं, जिनके बिना यह उतना फलदायी साबित नहीं होता। कमलगट्टे की माला धारण करने के लिए शुक्रवार के दिन प्रात: स्नान करने के बाद 108 बार “ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै” का जाप करें और फिर इस माला को धारण करें।

    Bottom Post Ad

    Trending News