उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया :-- स्थानीय दुबहर थाना परिसर में रविवार की शाम थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। क्षेत्र के कई गांवों के रविदास पूजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी भारतीय संस्कृति के महान संत थे। उनके आचरण, विचार एवं व्यवहार को अपनाना व आदर्शों पर चलना ही उनकी असली पूजा है। समाज के लोगों को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेनी चाहिए। संत रविदास ने अपने जीवन काल में सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया। वे हमेशा समाज से बुराइयों को दूर करने के प्रति अग्रसर रहे। थाना प्रभारी ने पूजन समिति के सदस्यों को चेताते हुए कहा कि आप लोग कड़े आवाज में डीजे व अश्लील गीत बजाने, दारू पीकर पूजा पंडाल या जुलूस में हुड़दंगई करने से परहेज करेंगे। अन्यथा ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई हो सकती है। कहा कि यदि जयंती-पूजा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप तत्काल हमारे नंबर पर फोन कर सुचित करें। उन्होंने संत रविदास पूजन समिति के सदस्यों से भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में रविदास जयंती मनाने की अपील की।
इस मौके पर उप निरीक्षक राजकुमार यादव, मनोज कुमार, लाल बहादुर, मुन्ना कुमार राम, सूचित भारती, राजू राम, राहुल, अवधेश कुमार, रमेश राम, संजय कुमार, विनोद राम, शैलेश कुमार, श्रवण कुमार, धर्मदेव, रोहन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

TREND