Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    मासूमपुर में सड़क के किनारे एक घर पर एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी सूचना पर तत्काल डायल 112 और थाना प्रभारी को मिली सूचना जांच में जुटी पुलिस

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    सिकंदरपुर बलिया:---आज दिनांक-09.02.2025 समय लगभग 10:00 बजे रात्रि में डायल 112 को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खेजुरी के गांव मासूमपुर में सड़क के किनारे एक घर पर एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है इस सूचना पर तत्काल डायल 112 और थाना प्रभारी खेजुरी, थाना प्रभारी सिकंदरपुर पहुंचे तो यहां आकर देखा कि सड़क पर ही श्यामलाल चौरसिया उम्र लगभग 62 साल तथा उनकी पत्नी जिनके शरीर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ प्रतीत हो रहा था, दोनों के शव घर के बाहर पड़े हुए थे । दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । यहां पर जो गांव वाले उपस्थित थे उनसे पूछा गया है तो अभी तक कोई किसी तरह की दुश्मनी या कोई भी अन्य तथ्य  संज्ञान में नहीं आया है। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं जिसमें स्वॉट टीम,सर्विलांस टीम, संबंधित क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक सभी लोग इसमें यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि किस तरह से घटना कारित हुई है ।  अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह की वीडियो बाइट दी।

    Bottom Post Ad

    Trending News