Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    घराती पक्ष व बराती पक्ष में कहासुनी हुयी व विवाद एक की मौत 04 नफर नामजद आरोपियो पर FIR

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    सिकंदरपुर बलिया:--- थाना सिकंदरपुर स्थानीय क्षेत्र के चौकी कस्बा सिकन्दरपुर के अन्तर्गत ग्राम चकखान में ग्राम मुजही थाना पकड़ी जनपद बलिया से बारात आयी हुयी थी जिसमें घराती पक्ष व बराती पक्ष में किसी बात को लेकर कहासुनी हुयी व विवाद हो गया । जिसके कारण कृष्णा राजभर पुत्र जितेन्द्र राजभर निवासी ग्राम अठीलापुरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को चोट आ गयी ईलाज के लिए सी.एच.सी. सिकन्दरपुर लाया गया, ईलाज के दौराने डा0 द्वारा कृष्णा राजभर को मृत्यु घोषित कर दिया । मृतक के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर 04 नफर नामजद आरोपियो को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुयी है व पुलिस व्यवस्थापन कर दिया गया है ।

    इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट ।

    Bottom Post Ad

    Trending News