Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    हरियाणा में 50 लाख रुपये की अफीम जब्त, झारखंड के 3 तस्कर गिरफ्तार, पंजाब में होनी थी डिलीवरी



    हरियाणा जींद
    इनपुट: समाचार डेस्क 

    जींद हरियाणा:---हरियाणा के जींद की सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरहेड़ी गांव के पास 16 किलो 306 ग्राम अफीम के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है. पकड़े गए तीनों आरोपी झारखंड के निवासी हैं. स्विफ्ट कार से अफीम झारखंड से तस्करी कर मोगा (पंजाब) ले जाई जा रही थी. तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से नशे का कारोबार करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.
    कार की डिक्की में रखा गया था अफीम: शनिवार को जानकारी देते हुए डीएसपी, उचाना संजय कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से स्विफ्ट कार में अफीम की तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने जींद के न्यू बाईपास पर गांव अमरहेड़ी के निकट नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ समय के बाद दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार नाके के पास पहुंची. पुलिसकर्मियों ने कार रोककर जब तलाशी ली तो उसकी डिक्की में पॉलिथीन में कुछ संदिग्ध सामग्री दिखाई दी. पैकिंग को खोल कर देखने पर उसमें अफीम पाई गई, जिसका वजन 16 किलो 306 ग्राम पाया गया.
    पंजाब पहुंचाने के लिए 15-15 हजार रुपये में हुआ था सौदा: पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान झारखंड के गांव कोमना निवासी पप्पू चौधरी, गांव गगरी निवासी रंजीत यादव, गांव डुमरी निवासी सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अफीम को झारखंड से तस्करी कर मोगा पंजाब में ले जाया जाना था. झारखंड निवासी अनूप ने गाड़ी उपलब्ध करवा कर अफीम पहुंचाने के लिए कहा था. अफीम पहुंचाने के एवज में प्रत्येक व्यक्ति को 15 हजार रुपये दिए जाने थे. मोगा पंजाब पहुंचने पर गाड़ी को किसी के हवाले किया जाना था. अफीम की सौदेबाजी मोगा के होटल पर होनी थी.
    तस्करों के नेटवर्क की तलाश कर रही है पुलिस: डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि "गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से अफीम को बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. अफीम को किसके पास पहुंचाया जाना था, इस नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, इसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

    Bottom Post Ad

    Trending News