Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    हरिद्वार से गायब हुआ इंडियन आर्मी का मेजर, तलाश में जुटी सेना, पुलिस ने भी संभाला मोर्चा



    हरिद्वार 
    इनपुट: समाचार डेस्क


    हरिद्वार उत्तराखंड:---उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से इंडियन आर्मी के मेजर के गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मेजर अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार सात मार्च को हरिद्वार घूमने आया था, जो हरकी पैड़ी पर स्नान करने के बाद से ही गायब हो गया था. दोस्तों ने मेजर की इधर-उधर काफी तलाश की है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में दोस्तों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
    हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस से मिली से सूचना के मुताबिक मेजर का नाम रोहताश है, जो मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है. मेजर रोहताश अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आए थे, लेकिन हरिद्वार में स्नान के लिए जाने के बाद से ही वो लापता हैं.
    पुलिस के अनुसार उन्होंने रोहताश के परिजनों से भी संपर्क किया, लेकिन किसी को भी उसके बारे में जानकारी नहीं है. रोहताश की तलाश में हरिद्वार हरकी पैड़ी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस की एक टीम भी रोहताश को तलाशने में जुटी हुई है.
    इंडियन आर्मी के मेजर रोहताश कल हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए आए थे, जो मिसिंग बताए जा रहे हैं. मेजर रोहताश की मिसिंग होने की सूचना आसपास के थानों में सर्कुलेट कर दी गई है. इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. यदि किसी व्यक्ति को मेजर रोहताश के बारे में सूचना मिलती है तो वह हरिद्वार पुलिस से संपर्क करें या फिर मोबाइल नंबर-9517829908 कैप्टन अनिल के नंबर पर सूचित कर सकते हैं।

    Bottom Post Ad

    Trending News