उत्तर ऊजनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सहतवार बलिया:---थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त/शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 04 पेटी 8 PM अंग्रेजी ट्रेटा पैक प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 200 ML (कुल मात्रा 38.400 ली0) व 02 पेटी बन्टी बबली देशी शराब प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 200 ML (कुल 19.200 ली0) शराब बरामद।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष सहतवार श्री दिनेश पाठक के कुशल नेतृत्व मे दिनांक-12.04.2025 को सतवार पुलिस टीम के उ0नि0 समरेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह देखभाल क्षेत्र मे मामूर होकर शराब तस्करी आदि रोकथाम हेतु नदी के किनारे पहुचे कि नदी के रास्ते बिहार प्रान्त मे शराब तस्करी हेतु ले जाते समय 01 नफर अभियुक्त उमेश कुमार बिन्द पुत्र रामेश्वर बिन्द निवासी कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 37 वर्ष को बोरे/झोले में 04 पेटी 8 PM अंग्रेजी ट्रेटा पैक प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 200 ML कुल मात्रा 38.400 ली0 व 02 पेटी बन्टी बबली देशी शराब प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 200 ML कुल मात्रा 19.200 ली0 नाजायज शराब के साथ चांदपुर नदी के किनारे से समय करीब 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 69/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 69/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहतवार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -
1. उमेश कुमार बिन्द पुत्र रामेश्वर बिन्द निवासी ग्राम कोलकला थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र 37 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण –
1. 04 पेटी 8 PM अंग्रेजी ट्रेटा पैक प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 200 ML कुल मात्रा 38.400 ली0-
2. 02 पेटी बन्टी बबली देशी शराब प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक पाउच 200 ML कुल मात्रा 19.200 ली0 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 समरेन्द्र कुमार मिश्र थाना सहतवार जनपद बलिया ।
2. का0 अनिल कुमार थाना सहतवार जनपद बलिया ।