उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---अपनी ही जयंती पर काले पर्दे के पीछे भगवान हनुमान, सड़क पर प्रशासन के खिलाफ शुद्धि-बुद्धि यज्ञ का आयोजन। साम साढ़े 7 बजे क़ासिम बाजार रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जिला प्रशासन का शुद्ध बुद्धि यज्ञ किया गया..
बतला दे की कासिम बाजार रोड से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कंपोजिट शराब की दुकान खोलने से मोहल्ले वासियों भक्तगणों में आक्रोश प्राप्त है जिसे लेकर कई दिनों से चल रहे हैं आंदोलन के क्रम में आज पंचमुखी हनुमान मंदिर काले कपड़े से ढके होने के कारण भक्तों ने उनके चौखट पर ही पूजन अर्चन कर भोग लगाया व साथी साथ जिला प्रशासन आबकारी विभाग भी का शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया किया
रामजी सिंह अनिल मिश्रा अशोक ठाकुर नासिर अली मोटू सिंह शक्ति गिरी मोनू गिरि प्रेरक गुप्ता सागर सिंह राहुल शिवम गिरी मुन्ना पांडेय सचिन प्रताप सिंह विक्की सिंह नासिर राजेश केसरी विनय रौनियार सरदार यादवेंद्र सिंह सनी कुमार राज प्रकाश राजा सोनी राहुल माझील आदि लोग उपस्थित रहे