Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:निकाह के 30 दिन बाद ही देवर संग चली गई शाकिर की बीवी, कहती थी- तुम्हारी दाढ़ी नहीं पसंद

    उत्तर प्रदेश मेरठ
    इनपुट:सोशल मीडिया 




    मेरठ उत्तर प्रदेश:--निकाह के 30 दिन बाद ही देवर संग चली गई शाकिर की बीवी, कहती थी- तुम्हारी दाढ़ी नहीं पसंद, छूते हो तो घिन आती है: मेरठ का मामला

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मामला सामने आया है। बीवी ने अपने शौहर को निकाह के 30 दिनों बाद छोड़कर देवर संग फरार हो गई। यहाँ एक बीवी को अपने शौहर का दाढ़ी रखना पसंद नहीं आया। इसी वजह से बीवी अपने देवर संग फरार हो गई। शौहर ने उसकी तीन महीने तक तलाश की। आखिर में नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत की।

    शाकिर ने अपनी शिकायत में कहा, “मेरा निकाह 4 महीने पहले अर्शी के साथ हुआ था। मैं दाढ़ी रखता हूँ। अर्शी इसे पसंद नहीं करती थी। निकाह की रात से ही लगातार दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाने लगी। मुझे खुद को छूने भी नहीं दिया।”

    शाकिर ने बताया कि पिता की मौत 18 साल पहले हो गई थी। माता मानसिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में अर्शी और छोटा भाई साबिर अकसर घर में अकेले रहते थे। शाकिर के काम पर जाने के बाद दोनों के बीच गहरे संबंध बने और फिर भाग गए।

    शाकिर का कहना है कि अर्शी केवल एक महीने घर पर रही। तीन महीने से वो भाई के साथ फरार है। ससुरालियों को सूचना दी तो उन्होंने कहा कि बेटी से सारे संबंध खत्म कर दिए हैं। इसीलिए अब पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं SP सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।

    Bottom Post Ad

    Trending News