नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली:---जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए पांच पाकिस्तानी महिलाओं में से चार को गुरुवार को बुलंदशहर से वापस पाकिस्तान भेज दिया। महिलाएं अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आई थीं। इन महिलाओं को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के आदेश दिए गए थे। चार महिलाओं को बुलंदशहर से बाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया। इसके अलावा, गाजियाबाद में शॉर्ट टर्म वीजा पर आए दो पाकिस्तानी बच्चों को भी वापस भेजने की तैयारी है।