Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    बख्शेंगे नहीं, ताबूत में अंतिम कील ठोकने का वक्त आ गया : CM.YOGI

    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 


    उत्तर प्रदेश लखनऊ:---बख्शेंगे नहीं, ताबूत में अंतिम कील ठोकने का वक्त आ गया.. पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम योगी का बड़ा बयान

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है।

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का कायराना कृत्य बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा. आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का काम किया जाएगा. ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है.


    अंतिम सांसें ले रहा आंतकवाद - सीएम योगी

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,  "शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. यह पहलगाम का आतंकी हमला क्रूर वीभत्स और कायराना कृत्य है. न केवल देश के लिए बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है. यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है. निर्दोष लोगों पर हमला. जाति और धर्म पूछकर बहन और बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज नहीं स्वीकार कर सकता. भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है."।

    Bottom Post Ad

    Trending News