Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित वीडियो शेयर कर फंसी लोक गायिका Neha Singh




    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 


    लखनऊ:---राठौर के बाद अब लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. भाषा विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ माद्री काकोटी पर हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. डॉ माधुरी काकोटी पर देशद्रोह, राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने, धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, लोक शांति भंग करने और आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है.

    एफआईआर के मुताबिक डॉ काकोटी की योजना देश में दंगे करवाने की है। Front News India डॉक्टर काकोटी की पोस्ट पाकिस्तानी मीडिया चैनल भी शेयर कर रहे हैं. डॉक्टर काकोटी पर भगवा आतंकवादी जैसे आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग का भी आरोप लगा है. डॉ माधुरी काकोटी पर देशद्रोह, राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने, धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, लोक शांति भंग करने और आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है. एफआईआर दर्ज कर थाना हसनगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    Bottom Post Ad

    Trending News