Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:जनहित में जारी युद्ध के दौरान भारत में खाने पीने व रसद सामग्री की कोई कमी नहीं भंडारण पूर्ण



     नई दिल्ली 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    नई दिल्ली:--भारत-पाक युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं:
    देशवासियों व नागरिकों को आम लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी शहरों में अचानक बिजली बंद हो सकती है। 
    सैनिकों के काम आने वाले अन्य प्रतिष्ठानों व भंडारण को ढक दिया जाएगा। ताकि दुश्मन की नजर ना पड़े 

    जागरूक रहने की जरूरत है भारत का उद्देश्य आम नागरिकों  के सुरक्षा के लिए आज ग्रह सचिव की पुनः बैठक हो रही है 

     कभी भी युद्ध का बिगुल  बज सकता है। 
    ऐसे में पाकिस्तान तो पूरी तरह से बर्बाद हो ही जाएगा लेकिन भारत को भी उसका नुकसान उठाना पड़ेगा। तो वही भारत देश में आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की खाद्य पदार्थ व अन्य सामानों के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं। भारत में खाद्यान्न भंडारण पर्याप्त मात्रा में स्टोर है। देश में किसी प्रकार की अफवाहों से बचें प्रशासन द्वारा पूरा युद्ध स्तर पर प्रयास है। नागरिक व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारू ढंग से चलती रहेगी। कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं देश में पूरी तरह से भंडारण भरपूर है। जनता को सरकारी मिशनरी व एजेंसियों के द्वारा जानकारी बराबर दी जाती रहेगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News