Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:कर्नल सोफिया कुरैशी:भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया

    देश विदेश 
    इनपुट:सोशल मीडिया



    देश विदेश:---भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में दर्जनों आतंकी मारे गए और सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं। 
     पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई की 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। 

     भारतीय सेना की ओर से दो महिला अधिकारियों ने विदेश सचिव विक्रम मिस्‍त्री संग 'ऑपरेशन सिंदूर' की मीडिया को ब्रीफिंग दी गई। इनमें से एक कर्नल सोफिया कुरैशी है और दूसरी का विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह हैं।

     कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल की अफसर हैं। 

     कर्नल कुरैशी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।

     साल 2016 में सोफिया ने 'एक्सरसाइज फोर्स 18' (Exercise Force 18) में भारतीय दल का नेतृत्व किया था, जो भारत की ओर से आयोजित सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास था। 

    बता दें कि इस सैन्‍य अभ्‍यास में भाग लेने 18 देश के सैन्य दलों में कर्नल सोफिया कुरैशी एकमात्र महिला कमांडर थीं।

     सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात के वडोदरा से हैं।

     साल 1981 में जन्‍मीं सोफिया ने जैव रसायन (Biochemistry) में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। 

     कर्नल सोफिया सैन्‍य परिवार से हैं। उनके दादा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं।

     सोफिया की शादी भी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एक अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है। 
     सोफिया साल 1999 में भारतीय सेना में शामिल हुई। चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली।
     कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों (UN Peacekeeping Operations) के तहत छह सालों तक सेवाएं दी हैं। 
     सोफिया ने साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दी।

    Bottom Post Ad

    Trending News