बक्सर बिहार
इनपुट:सोशल मीडिया
बक्सर बिहार :--विवाह के अगले दिन सेना के बुलावा पर निकला बक्सर का लाल, पत्नी बोली गर्व है पति और सेना के शौर्य पर !
जिले के डुमरांव प्रखंड के नन्दन गांव के त्यागी यादव की शादी एक दिन पहले होती है और वो अपने घर वालों के साथ खुशनुमा पलों का आनंद ले रहे होतें अचानक उनको कॉल आता है और तुरंत ड्यूटी आने को कहा जाता है !
आपको जानकार आश्चर्य होगा कि विवाह के अगले दिन बॉर्डर पर जाने वाले कॉल का जवाब 26 वर्षीय त्यागी यादव बिना कोई बात बताए "यस सर" के साथ देते हैं।
#उनके इस जज्बे ने पूरे गांव को भावुक कर दिया। बारात के ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच अचानक एक वीर सैनिक की विदाई की ख़ामोशी छा गई। गांव की गलियों में बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, हर कोई उस पल को सलाम करता रहा।