उत्तर प्रदेश लखनऊ
लखनऊ :-- गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित समतामूलक चौराहे के पास दुकानदार राम विमल वर्मा की पत्नी नीतू वर्मा बच्ची के साथ दोपहर में दुकान पर आई, जहां उसकी किसी बात पर पति से लड़ाई हो गई और उसने गुस्से में काफी तंबाकू खा ली और बच्ची को लेकर चली गई। गोमती बैराज पुल के पास पार्क के किनारे झाड़ियों के बीच अपने बच्चे के साथ गिरकर बेहोश हो गई। बच्ची पास में बैठी रोती रही। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक राहगीर ने यातायात पुलिसकर्मी को ये जानकारी दी, जिस पर उक्त यातायात पुलिसकर्मी ने औरत के चेहरे पर बोतल से पानी डालकर चेतना में लाने की कोशिश की, होश में न आने पर टीएसआई के साथ मिलकर बच्ची को गोद में उठाकर पहले थाने को बताया और फिर एंबुलेंस बुलाकर महिला को लोहिया हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
👇👇