नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली:---ऑपरेशन सिंदूर – भारत की सटीक एयरस्ट्राइक
"पाकिस्तान से झगड़ा हमारा मकसद नहीं, सिर्फ आतंकी ठिकाने टारगेट" –रक्षा मंत्रालय
भारत ने पाकिस्तान 🇵🇰 और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और नियंत्रित एयरस्ट्राइक की
एयरस्ट्राइक के बाद सभी भारतीय सैनिक सुरक्षित लौटे।
भारत की यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम नरसंहार के 15वें दिन की गई, जिसमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक मारे गए थे
हमले के बाद भारत के सभी एयर डिफेंस यूनिट्स एक्टिव कर दिए गए।
भारत ने इसे "गैर-उकसावे वाली और जिम्मेदार" कार्रवाई बताया।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी
पाकिस्तान की ओर से LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तोपों से फायरिंग की गई, जिसमें 3 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है
पाकिस्तान का दावा: भारतीय हमले में 8 लोग मरे, 35 घायल; 24 मिसाइलों से 6 जगह हमले हुए
– पाकिस्तानी सेना का बयान
भारत ने पाकिस्तान का एक फाइटर जेट मार गिराया, जो भारतीय सीमा में घुसा था
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान:
"पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले का स्वागत करता हूँ, ताकि दूसरा पहलगाम न हो"
राहुल गांधी का बयान:
"गुनहगारों को ऐसी सज़ा मिले कि कोई हिंदुस्तान की ओर आँख उठाने की जुर्रत न करे"
पाकिस्तान में हड़कंप –पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित
– सीएम मरियम नवाज़ शरीफ़ की घोषणा
पाक पीएम शहबाज शरीफ का भड़काऊ बयान:
"हम पर युद्ध थोपा गया है, इसका जवाब देंगे"
पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर बॉर्डर पर 3 कश्मीरी मुसलमानों की हत्या की।
– स्थानीय सूत्रों का दावा