Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Fireआगलगी से प्रभावित परिवारों में किया गया राहत सामग्री का वितरण



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    बलिया:-- जिलाधिकारी/अध्यक्ष IRCS बलिया श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशानुसार, मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष डॉ0 संजीव वर्मन व सचिव/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आनंद कुमार के आदेशानुसार जिला समन्वयक/कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बांसडीह तहसील, विकास खण्ड बेरुआरबारी के ग्राम नारायणपुर नंबर 2 (बिंद बस्ती) में 16 मई, दिन शुक्रवार को कतिपय कारणों से लगी लाग में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण रविवार को जिला आपदा प्राधिकरण बलिया के सहयोग से रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा किया गया।

    रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि आपदा में जन मानस का सहयोग करना सबसे बड़ा पुनित कार्य है, मैं सौभाग्य शाली हूं कि ईश्वर ने हमें रेड क्रॉस के माध्यम से सेवा का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य नितेश पाठक, मंटू साहनी, दीपक ठाकुर आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News