Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Kidnape अपहरण से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बांसडीहरोड, बलिया:---थाना बांसडीहरोड, जनपद बलिया अपहरण से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
     पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह जनपद बलिया द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री प्रभात कुमार महोदय व थानाध्यक्ष श्री अजय पाल थाना बांसडीह रोड,बलिया के नेतृत्व में आज दिनांक-18.05.2025 को थाना बांसडीह रोड पुलिस टीम के उ0नि0 रमाशंकर यादव द्वारा मय हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 91/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस थाना बांसडीह रोड से सम्बंधित अभियुक्त प्रिंस वर्मा पुत्र रमाशंकर वर्मा सा0 परिखरा थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया* को टाउन पालीटेक्निक कालेज के मोड़ (परिखरा) के पास से समय 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है । 
    संबंधित अभियोग-
    1. मु0अ0स0 91/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस थाना बांसडीह रोड, बलिया
    गिरफ्तार अभियुक्त -
    1. अभियुक्त प्रिंस वर्मा पुत्र रमाशंकर वर्मा सा0 परिखरा थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
    1. उ0नि0 रमाशंकर यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
    2. हे0का0 अनिल पाल थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया

    Bottom Post Ad

    Trending News