Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर पथराव 16 नामजद व एक अज्ञात पर FIR

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 




    भीमपुरा बलिया:--सोशल मीडिया पर ट्वीटर के माध्यम से प्राप्त शिकायत/वायरल इन्स्टाग्राम पोस्ट अराजकतत्वों ने हिंन्दू देवी देवता का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल के संबंध में थाना भीमपुरा पर मु0अ0सं0 136/2025 धारा 196(1),299, बीएनएस व धारा 66 आईटीएक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया में पंजीकृत किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी । विवेचना के क्रम में स्थानीय पुलिस टीम मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के घर/गांव पहुंची तो पुलिस टीम/सरकारी वाहन पर परिजनों/ग्रामीण जो शराब के नशे में धुत थे, उन लोगों द्वारा पुलिस टीम से अभद्रता/पथराव किया गया, पथराव में कोई भी सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त नही हुआ है । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 16 नामजद तथा 01 अज्ञात के विरूद्ध मु0अ0सं0- 137/2025 धारा 191(2), 125, 132, 324(4), 351(3), 352, बीएनएस व 7 सी.एल.ए. एक्ट पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वाले 08 पुरुष व 01 महिला निवासी ग्राम हरिजन बस्ती भीमपुरा नं01 को गिरफ्तार कर उनके  विरूद्ध 170,126,135  बीएनएसएस में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया । शान्ति व्यवस्था कायम है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास/विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।*

    इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह की वीडियो बाइट।

    Bottom Post Ad

    Trending News