उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बैरिया बलिया:---क्षेत्राधिकारी बैरिया व उप जिलाधिकारी बैरिया द्वारा मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने तथा कानून / शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थाना बैरिया में संभ्रान्त लोगो के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक ।
सभी को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति किया गया आश्वस्त, शांति पूर्वक त्यौहार मनाने हेतु की गयी अपील ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 25.06.2025 को मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी व उप जिलाधिकारी बैरिया द्वारा थाना बैरिया में नगर पालिका अध्यक्ष बैरिया व क्षेत्र के सभी संभ्रान्त नागरिकों/आमजन के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी । मीटिंग के दौरान उपस्थित थाना बैरिया क्षेत्र के सभी आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए उन्हे शांति पूर्वक त्यौहार मनाने हेतु अपील की गयी तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक बैरिया श्री राकेश कुमार सिंह व थाना स्थानीय के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।