उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- आगामी मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए दुबहर थाने पर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार की शाम आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के अनेक गांवों के ताजियेदार एवं सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने ताजियेदारों को अधिकारियों के दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए कहा कि ताजिये को बहुत ऊंची न बनाएं, ताकि बिजली आदि से दुर्घटना की आशंका न रहे। साथ ही ताजिये के जुलूस में प्रतिबंधित हथियारों का प्रदर्शन कतई न करें। उन्होंने प्रत्येक गांव के ताजियेदारों से बात कर उनकी भी समस्याओं को सुना तथा कहा कि ताजिये को पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार ही ले आएं और ले जाएं। अखाड़े पर खेलों का मुजायरा करते समय छोटे बच्चों को दूर रखें। उन्होंने सभी से मोहर्रम को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
इस मौके पर उप निरीक्षक मोतीलाल, उप निरीक्षक कालीशंकर तिवारी, शब्बीर खान, रुस्तम अहमद, असगर अली, मजीद अंसारी, मोहम्मद हदीस, अली हुसैन, शमसुद्दीन, जब्बार अंसारी, मोहम्मद सिराज, नूर हसन, शान मोहम्मद आदि मौजूद रहे।