उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
उभांव बलिया:---02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 49 रायल स्टैग एवं 18 इम्पीरियल ब्लू के नकली ढ़क्कन तथा 98 नकली QR कोड बरामद!
थाना उभाव जनपद बलिया की पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 49 रायल स्टैग एवं 18 इम्पीरियल ब्लू के नकली ढ़क्कन तथा 98 नकली QR कोड बरामद!
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसडा श्री आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (2), (05) बलिया मय जिला आबकारी अधिकारी के आदेशानुसार बेल्थरा रोड की दुकानों का निरीक्षण कर रहे थे कि मुखबीर की सूचना पर कम्पोजिट मदिरा दुकान सोनाडीह के कम्पोजिट मदिरा की दुकान से सटे कटरा से अबैध मदिरा 49 रायल स्टैग एवं 18 इम्पीरियल ब्लू के नकली ढ़क्कन तथा 98 नकली QR कोड के साथ 02 अभियुक्तगण 1. राजेश सिंह S/O हृदय नन्द सिंह निवासी विगह तथा थाना उभांव जनपद बलिया 2. उपेन्द्र सिंह S/O स्व नथुनी सिंह निवासी मिड्डा थाना फेफना जनद बलिया* को समय 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 181/25 धारा 60 Ex Act व 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 181/25 धारा 60 Ex Act व 319(2),318(4),338,336(3),340(2) BNS थाना उभांव जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.राजेश सिंह पुत्र हृदय नन्द निवासी विगह जमीन विगह थाना उभांव जनपद बलिया
2.उपेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 नथुनी सिंह निवासी मिड्डा थाना फेफना जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण
49 रायल स्टैग
18 इम्पीरियल ब्लू के नकली ढ़क्कन
98 नकली QR कोड बरामद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना उभांव जनपद बलिया।
2. श्री दिनेश कुमार पासवान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (02),(05) बलिया जनपद बलिया
3. श्री संदीप यादव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (03) बलिया जनपद बलिया
4. आबकारी सिपाही अतुल सिंह जनपद बलिया
5. आबकारी सिपाही बबलू कुमार जनपद बलिया
6. आबकारी सिपाही जितेन्द्र कुमार जनपद बलिया
7. आबकारी सिपाही झब्बू राम जनपद बलिया