उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
उत्तर प्रदेश लखनऊ:--योगी सरकार ने बदले 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, नई पहचान के साथ शिक्षा को नया आयाम
योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 5 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदल दिए हैं। राज्यपाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रयागराज (प्रतापगढ़) का कॉलेज अब होगा अब भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर इंजीनियरिंग कॉलेज
मिर्जापुर का कॉलेज अब सम्राट अशोक इंजीनियरिंग कॉलेज
बस्ती का कॉलेज अब भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज
गोंडा का कॉलेज अब मां पाटेश्वरी देवी इंजीनियरिंग कॉलेज
मैनपुरी का कॉलेज अब लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर इंजीनियरिंग कॉलेज.
लखनऊ यूपी के सभी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त.
प्राचार्य और निदेशक प्रतिदिन लेंगे मेडिकल कॉलेज का राउंड.मेडिकल कॉलेज का राउंड लेने के साथ ही फोटो भी भेजनी होगी।
प्राचार्य और निदेशक के किसी कारण से राउंड ना ले पाने पर उप प्राचार्य सीएमएस करेंगे राउंड.सुरक्षाकर्मी, सफाई और सुपरवाइजर भी रहेंगे साथ।
किसी भी तरीके कमी मिलने पर तत्काल किया जाएगा ठीक.मेडिकल कॉलेज में भूतपूर्व सैनिकों की की जाएगी तैनाती.
हॉस्टल और अस्पताल परिसर में लगाए जाएंगे सीसीटीवी. ट्रामा सेंटरों पर पर्याप्त डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ पैरामेडिकल तैनात करने के निर्देश।
प्रमुख सचिव ने जारी किए आदेश...