उत्तर प्रदेश बागपत
इनपुट:सोशल मीडिया
बागपत उत्तर प्रदेश:---STF और बागपत पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह का शातिर अपराधी एक लाख का ईनामी संदीप ( निवासी रोहतक हरियाणा ) ढेर , हाईवे पर बड़ी वारदात को देता था अंजाम, बागपत में हुई मुठभेड़ !!
मुठभेड़ मे ढेर हुए कुख्यात संदीप का आपराधिक इतिहास
बागपत पुलिस और STF की नोएडा यूनिट के जॉइंट ऑपरेशन में बागपत में मुठभेड़ के दौरान 1 लाख के इनामी बदमाश संदीप को ढेर कर दिया गया है। संदीप हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है, वो हाइवे पर ट्रक ड्राइवर्स से लूटपाट कर उनकी हत्या कर देता था। कानपुर में 4 करोड़ के निकल प्लेट के लूट मामले में इनामी था, इस पर तीन राज्यों में ट्रकर्स से लूटपाट के मुकदमे दर्ज है।