उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या:---अयोध्या में झमाझम कर हुई बारिश लगभग एक घंटे हुई झमाझम कर बारिश मे खुल गई नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल अयोध्या धाम की सड़कें और गलियां हुई लबालब रामपथ पर भी भरा है काफी गन्दा पानी स्थानीय निवासी व श्रद्धालुओं को हो रही काफी दिक्कत। श्रद्धालु गन्दे पानी में चलने को मजबूर नगर निगम ने किया था दावा की बारिश से पहले सभी नाले नालियां की हो गई है साफ सफाई नहीं होगा जल भराव जलभराव निकासी के लिए बनी है टीम एक घंटे की पहली ही बारिश में नगर निगम के दावे की खुली पोल। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से लेकर प्रमुख मार्गो पर जलभराव की स्थिति है अभी तो बारिश शुरू भी नहीं हुई जब बारिश होगी तो क्या हाल होगा अयोध्या की सड़कों और गलियों का ॽ