उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सतीश तिवारी
अयोध्या/रुदौली:---रुदौली तहसील अंतर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के जलालपुर से लेकर नयागंज चौकी क्षेत्र के पुष्कर पुरम तक अवैध खनन का काला कारोबार जोरों पर है। दिन के उजाले में ही धड़ल्ले से ट्रॉलियों के जरिए मिट्टी की ढुलाई की जा रही है, लेकिन न तो स्थानीय पुलिस और न ही खनन विभाग की ओर से कोई सख्त कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार यह पूरा अवैध खनन खनन विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहा है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी नियम-कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि खनन विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
स्थानीय लोगों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अवैध खनन के पीछे एक बड़ी साठगांठ सक्रिय है।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन कब नींद से जागता है और इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ठोस कार्रवाई करता है।
यह मामला प्रशासनिक निष्क्रियता और भ्रष्टाचार की एक बड़ी मिसाल बनता जा रहा है।