उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने अखिलेश यादव को बताया फ्रस्ट्रेटेडेड इटावा मामले को लेकर अखिलेश यादव पर साधा निशाना हनुमानगढ़ी के संत राजू दास का बयान। इटावा की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने हिंदुओं को लड़ाने का प्रयास किया। यह घृणित कार्य है यादव और पंडित लड़ा कर यादवों को उत्साहित कर उन्होंने दंगा कराने का प्रयास किया।अखिलेश यादव ने बागेश्वर सरकार पर भी टिप्पणी की। इतना ज्यादा अंडर टेबल दक्षिणा लेते हैं तो उन्हें कौन बुला सकता है। अखिलेश यादव ने बागेश्वर सरकार को टारगेट किया है। अखिलेश यादव को यही दिक्कत है कि बागेश्वर सरकार कैसे हिंदुओं को एक कर रहे हैं।अखिलेश यादव ने अन्य मजहब के धर्म गुरुओ पर कभी टिप्पणी नहीं की। केवल सनातन धर्म के धर्म गुरुओं पर ही टिप्पणी करते हैं।