उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बैरिया बलिया:--थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या से सम्बन्धित में 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।
घटना का सक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक-27.06.2025 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे छोटे भाई गोलू यादव पुत्र हरेंद्र यादव गांव सिवान राय का टोला जो रात्रि में तेरहवीं के कार्यक्रम से वापस आ रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों द्वारा मेरे भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार तत्काल थाना स्थानीय द्वारा 07 नामजद एवं 4/5 अज्ञात के विरूद्ध मु0अ0सं0 245/2025 धारा 103(2),109(1),191(3),3(5) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा मय फॉरेंसिक टीम के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमे लगा दी गई थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 28.06.2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम के प्र0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर 02 नफर वांछित *अभियुक्तगण 1. अमन सिंह पुत्र पिन्टू सिंह निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष 2.पवन सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष* को अठगावां बन्धे पर हनुमानजी व शिवजी मन्दिर के पास से समय 07.20 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 245/25 धारा 103(2)/109(1)/191(3)/3(5) थाना बैरिया जनपद बलिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. अमन सिंह पुत्र पिन्टू सिंह निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया जनपद बलिया
2. पवन सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी टोला शिवन राय थाना बैरिया जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1.प्र0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया
2.उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा थाना बैरिया जनपद बलिया
3.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया
4.हे0का0 अशोक भारद्वाज थाना बैरिया जनपद बलिया
5.हे0का0 उमेश यादव थाना बैरिया जनपद बलिया
6.का0 सोनू यादव प्रथम थाना बैरिया जनपद बलिया
7.का0 अजीत यादव थाना बैरिया जनपद बलिया