उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:--जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया "थाना समाधान दिवस"थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद बलिया के सभी थानों पर अधिकारीगण की उपस्थिति में की गयी जन सुनवाई, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया मामलों का निस्तारण ।
कुल प्राप्त 86 प्रकरण में से 11 प्रकरण थाने पर ही दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते से कराया गया निस्तारित ।
आज दिनांक-28.06.2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर अधिकारीगण की उपस्थिति में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया व तत्काल मौके पर कुछ समस्याओं को निस्तारित किया गया व जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों का गठन कर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इस मौके पर थानों पर नियुक्त समस्त बीट अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
जिस क्रम में आज थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 86 प्रकरण आए, जिनमें से 11 प्रकरण थाने पर ही दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते से निस्तारित हो गए।