उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बैरिया बलिया :-- थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 बोरी में 100 अदद पाऊच दंबंग अवैध शराब कुल 20 लीटर व 01 अदद अपाचे मोटर साईकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक बैरिया श्री राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 25.06.2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा मय हमराह पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र, जांच प्रार्थना पत्र, पेंडिंग विवेचना में ग्राम मठधज्जूगिरी में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों *आकाश यादव उर्फ अतवारू पुत्र पंचदेव यादव निवासी ग्राम जानकी बाजार वार्ड नं0 05 थाना कृष्णागढ़ सरैया जिला भोजपुर आरा बिहार उम्र 24 वर्ष तथा उमेश यादव पुत्र स्व0 जमीदार यादव उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी जानकी बाजार वार्ड नं0 05 थाना कृष्णागढ़ सरैया जिला भोजपुर आरा बिहार* को 01 अदद अपाचे मोटर साईकिल नं0 BR03AF7423 व 100 अदद पाऊच दंबंग अवैध देशी शराब कुल 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । बरामदशुदा अपाचे मोटर साईकिल नं0 BR03AF7423 को धारा 207 MV Act में सीज किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 241/25 धारा 60(1) आबकारी अधि0 थाना बैरिया जनपद बलिया।
बरामदगी का विवरण-
1. 100 अदद पाऊच दबंग अवैध देशी शराब कुल 20 लीटर
2. 01 अदद अपाचे मोटर साईकिल नं0 BR03AF7423
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. आकाश यादव उर्फ अतवारू पुत्र पंचदेव यादव निवासी ग्राम जानकी बाजार वार्ड नं0 05 थाना कृष्णागढ़ सरैया जिला भोजपुर आरा बिहार
2.उमेश यादव पुत्र स्व0 जमीदार यादव उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी जानकी बाजार वार्ड नं0 05 थाना कृष्णागढ़ सरैया जिला भोजपुर आरा बिहार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा थाना बैरिया जनपद बलिया
2. हे0का0 उमेश कुमार यादव थाना बैरिया जनपद बलिया
3. का0 विनयम विश्वकर्मा थाना बैरिया जनपद बलिया
4. का0 का0 गिरीश चन्द्र निषाद थाना बैरिया जनपद बलिया