Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:गौरैया बाबा धार्मिक स्थल पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान

    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट: संतोष मिश्रा/राजेश कुमार पाण्डेय 


    अयोध्या:---अयोध्या जनपद के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत तोरोमाफी दराबगंज मे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री गौरैया बाबा धाम का जीर्णोद्धार होने के बाद धार्मिक अनुष्ठान भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कथा व्यास ज्योतिषाचार्य पंडित बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न कराया गया। हवन पूजन का भी आयोजन हुआ। धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार गांव निवासी पूर्व आयुक्त डॉक्टर सच्चिदानंद पाठक, पत्रकार एवं एडवोकेट अंबिका मिश्र द्वारा कराया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र पांडेय, उमेश पांडेय, कृष्ण चंद्र पांडेय, महाराणा पीजी कॉलेज के प्रबंधक महेश सिंह, सभासद राजन पांडे, श्रीनिवास पांडेय, राजेंद्र पाठक, सिद्धेश्वर उपाध्याय, गुड्डू वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, विनोद श्रीवास्तव सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे। बताया गया कि गौरैया बाबा धार्मिक स्थल काफी प्राचीन है जिससे स्थानीय लोगों की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हुई है। यहां के लोग कुल देवता के तौर पर श्री गौरैया बाबा की पूजा अर्चना करते है। महिलाएं कढ़ाई देकर लपसी और पूड़ी का प्रसाद चढ़ती हैं और मनौती मांगती है।

    Bottom Post Ad

    Trending News