उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या :---पूरा बाजार बाराबंकी-जफराबाद रेल प्रखंड पर स्थित गेट संख्या 100 पर रेलवे ओवरहालिंग कार्य के चलते आगामी तीन दिन तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रहेगी। इस दौरान आमजन को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। पीडब्लूआई सुभाष चंद्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे से बुधवार रात 10 बजे तक बिलहर घाट स्टेशन के पास स्थित पूरा बाजार-बिलहर घाट मार्ग पर पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। रेलवे लाइन की ओवरहालिंग के अंतर्गत ट्रैक, स्लीपर और सिग्नल प्रणाली की मरम्मत की जाएगी, जिससे रेल यातायात की सुरक्षा और संरचना को और मजबूत किया जा सके। जनसुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर रूट डायवर्जन सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है। साथ ही महराजगंज पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देने की अपेक्षा की गई है। रेलवे अधिकारियों ने क्षेत्रीय नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इन तीन दिनों में निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और रेलवे कार्य में सहयोग प्रदान करें।