Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Sad:पत्रकार की पत्नी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के दादा के छपरा, अखार निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदी दैनिक विधान केसरी के दुबहर संवाददाता अख्तर अली वारसी की धर्मपत्नी 52 वर्षीया सलमा खातून का निधन सोमवार की रात इलाज के लिए एंबुलेंस से दिल्ली ले जाते समय फैजाबाद के निकट हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर अली की पत्नी के निधन की सूचना पर उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा उनके आवास पर मंगलवार की सुबह से ही लगा रहा। लोगों ने उन्हें सांत्वना देते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। दादा के छपरा गांव स्थित निजी कब्रगाह में उनकी मिट्टी बुधवार की सुबह 10:00 बजे दी जाएगी। 
    शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, पिंटू जावेद, सुनील सिंह, सुजीत सिंह, प्रियम्बद दुबे, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, लक्की सिंह, मनोज पांडेय, आशुतोष शुक्ला, अशोक पांडेय, सतीश दुबे, अशोक राय, अजीत पाठक, मौलाना अजहर हुसैन, गुलाब रब्बानी, गुप्तेश्वर पाठक 'गोगा' छोटेलाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।