उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर कुल मात्रा लगभग 158 ली0 व 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित अभियुक्तगण की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) महोदय श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में बांसडीह पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 10.07.2025 को उ0नि0 आदित्य कुमार मय टीम द्वारा खरौनी मोड़ के पास खड़ी संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार से चेकिंग के दौरान किंगफिशर बीयर की 08 अदद पेटी, 8PM फ्रूटी की 02 अदद पेटी, रॉयल स्टेग की 04 अदद पेटी, ब्लेंडर प्राइड की 01 अदद पेटी बरामद किया गया तथा मौके से *अभियुक्त रोहित सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी विशुनपुरा थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 30 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर बरामद 01 अदद वाहन रजिस्ट्रेशन सं0 MH43AB1021( स्वीफ्ट डिजायर कार) को MV एक्ट के तहत सीज किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 164/2025 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम, थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. रोहित सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी विशुनपुरा थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 30 वर्ष
*बरामदगी-*
1. किंगफिशर बीयर की 08 अदद पेटी (8x24=192 केन) प्रत्येक 500ml से कुल 96 लीटर
2. 8PM फ्रूटी की 02 अदद पेटी (48x2=96) टेट्रा पैक प्रत्येक 180ml से कुल 17.280 लीटर
3. रॉयल स्टेग की 04 अदद पेटी (4x12=48) प्रत्येक 750ml से कुल 36 लीटर
4. ब्लेंडर प्राइड की 01 अदद पेटी (1x12) प्रत्येक 750ml से कुल 9 लीटर
5. 01 अदद वाहन सीज शुदा वाहन रजिस्ट्रेशन सं0 MH43AB1021( स्विफ्ट डिजायर कार)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री आदित्य कुमार थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
2. हे0का0 उमेश यादव थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
3. हे0का0 हरिश्चन्द्र थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
4. का0 दिवाकर भारती थाना बांसडीह, जनपद बलिया ।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*