उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रेवती बलिया:---थाना रेवती जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 पिकअप वाहन में अवैध अग्रेजी शराब कुल मात्रा 302.4 ली0 ( 20 पेटी आफिसर्स च्वाइस, 15 पेटी 8 PM ) (कुल कीमती लगभग 02 लाख रु0) किया गया बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री फहीम कुरैशी के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष रेवती श्री संजय मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक- 12.07.2025 को चौकी प्रभारी गोपालनगर उ0नि0 श्री सुबेन्द्र सिंह मय हमराह फोर्स के रवाना शुदा देखभाल क्षेत्र में मुड़िकटवा पूल पर चेकिंग की जा रही थी की दौराने चेकिंग 01 संदिग्ध पिकअप वाहन न0 UP 60 T 3495 को रोकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक व उसमें बैठा व्यक्ति चेकिंग पार्टी से कुछ दूर ही वाहन को रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गयें । पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन का चेकिंग किया गया तो उसमें से *20 पेटी आफिसर्स च्वाइव प्रत्येक पेटी में 180 ml की 960 पीस, कुल मात्रा 172.800 ली0 व 15 पेटी 8 pm प्रत्येक पेटी में 180 ml की 720 पीस कुल मात्रा 129.600 ली0* बरामद किया गया । बरामद पिकअप वाहन को एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 308/2025 धारा 60(1),63,72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 308/2025 धारा 60(1),63,72 आबकारी अधिनियम थाना रेवती जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1. 01 अदद पिकअप वाहन
2. 20 पेटी आफिसर्स च्वाइव प्रत्येक पेटी में 180 ml की 960 पीस, कुल मात्रा 172.800 ली0
3. 15 पेटी 8 pm प्रत्येक पेटी में 180 ml की 720 पीस कुल मात्रा 129.600 ली0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री शुभेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी का0 विकास कन्नौजिया का0 अफसर अली थाना रेवती जनपद बलिया ।