उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:---महानगर के रहीमनगर इलाके में फैले चिकनपॉक्स पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोबारा सर्वे किया
चिकनपॉक्स से संक्रमित दो नए मरीज मिले टीम ने उनके नमूने लिए
वहीं, नगर निगम के जरिये इलाके में सफाई व दवाओं का छिड़काव कराया गया
रहीमनगर में करीब एक माह से चिकनपॉक्स फैला हुआ
एक-एक कर कई लोग इसकी जद में आ चुके
दो नए मरीज विकास (18) और अंशिका (17) पाए गए
इस पर एसीएमओ और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में महानगर पीएचसी की प्रभारी डॉ. मारिया व दूसरे कर्मचारी इलाके में पहुंचे
टीम को अंशिका के शरीर पर दाने मिले, उसे बुखार भी था
उसके भाई देशराज को दाने और बुखार नहीं था
ऐसे ही सागर और शिवानी के शरीर पर दाने न मिलने और बुखार होने की बात कही
टीम ने करीब 50 घरों का सर्वे किया।
I