उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---बलिया में दिन-दहाड़े बुजुर्ग से 1.5 लाख रुपये की लूट की वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है।उमरगंज निवासी समीतुल्लाह अंसारी ने 30 जून को पंजाब नेशनल बैंक की स्टेशन ब्रांच से पैसे निकाले थे.... विडियो में देखा जा सकता है कि बैंक में जो शख्स उनके पीछे खड़ा है।वही आगे जाकर उनके पैसे लेकर भाग निकालता है। बिजुर्ग समीतुल्लाह अंसारी पैसे स्कूटी की डिग्गी में रखकर सब्ज़ी मंडी की तरफ जा रहे थे।तभी विशुनीपुर चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मारी।उनमे से उसी आरोपी ने उन्हें सहारा देने की एक्टिंग की जो बैंक में भी उनके साथ दिख रहा है।वह बुर्जग से कैश लेकर भाग निकला।दोनों आरोपी मौके से बाइक पर फरार हो गए।CCTV फुटेज में दोनों की हरकतें साफ दिख रही हैं... फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।