Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    बीबी है या क्लोपेट्रा!



    उत्तर प्रदेश झांसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 


    उत्तर प्रदेश झांसी :--झांसी की पूजा ने अपनी बहिन और उसके बॉयफ्रैंड के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी और ₹8 लाख के जेवर लेकर फरार हो गयी.

    पूजा ने इससे पहले अपने पति की गोली चलवाकर हत्या कराई और अपने देवर कल्याण के साथ गांव से झांसी आकर उसकी रखैल बनकर रही. कुछ वक्त बाद पूजा का देवर से जी भर गया. कल्याण की सड़क हादसे में मौत हुई. आरोप है कि इसमें भी पूजा का षड़यंत्र था

    इसके बाद पूजा अपने जेठ संतोष के साथ रही. उसने जेठ से शादी कर ली. अब पूजा अपनी सास की जमीन में बंटवारा चाहती थी. बंटवारा नही हुआ तो सास की हत्या कर दी. 

    कत्ल की साजिश को अंजाम देने के लिए पूजा ने बर्थडे के बहाने अपने पति और ससुर को ग्वालियर बुलाया. घर में सास अकेली रह गयी. पूजा की बहिन और उसके बॉयफ्रैंड ने झांसी जाकर सास की गला दबाकर हत्या कर दी. 

    पुलिस ने पूजा और उसकी बहिन को गिरफ्तार किया है. साथ ही पूजा की बहिन का बॉयफ्रैंड भी अरेस्ट है. इस केस के एक और आरोपी जितेन्द्र की पुलिस को तलाश है.

    Bottom Post Ad

    Trending News