उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सुखपुरा बलिया:---थाना सुखपुरा जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलिया द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में अन्तर्गत धारा 85 बी.एन.एस.एस. की कार्यवाही अभियुक्तगण के विरूद्ध की गयी ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़/ गिरफ्तारी, मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट /तलाश वाँछित तथा मा0 न्यायालय के द्वारा जारी आदेश कुर्की के अनुपालन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे सुखपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.07.2025 को उ0नि0 रंजीत विश्वकर्मा मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार दूबे मय फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 70/2023 धारा 419,406,420,467,468,471,506 IPC थाना सुखपुरा बलिया में वांछित अभियुक्तगण पंकज सिंह पुत्र गणेश सिंह व इन्द्रावती देवी पत्नी गनेश सिंह निवासीगण तिलकभाटी थाना पकड़ी जनपद बलिया* जो बादस्तूर फरार चल रहे है के विरुद्ध मा0 न्यायालय अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलिया द्वारा जारी कुर्की आदेश दिनाँक-10.07.2025 के अनुपालन में अभियुक्तगण की तलाश पतारसी सुरागरसी करते हुए थाना पकड़ी पहुंचकर जहां से उ0नि0 मुकेश यादव मय का0 नीरज राजभर को साथ लेकर अभियुक्तगण के घर ग्राम तिलकभाटी दबिश दिया गया दस्तेआब नही हुए अन्य मिलने वाले सम्भावित स्थानो पर दबिश दिया गया, लाउडहेलर के माध्यम से मुनादी कराकर नोटिस की प्रति मकान के सामने दृश्यमान स्थान पर चस्पा कराया गया ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 70/2023 धारा 419,406,420,467,468,471,506 IPC थाना सुखपुरा बलिया ।
संबंधित अभियुक्त का नाम व पता-
1. पंकज सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासीगण तिलकभाटी थाना पकड़ी जनपद बलिया
2. इन्द्रावती देवी पत्नी गणेश सिंह निवासीगण तिलकभाटी थाना पकड़ी जनपद बलिया
कुर्की की कार्यवाही के दौरान उपस्थित पुलिस टीम -
प्र0नि0 श्री सुशील कुमार दूबे उ0नि0 श्री रंजीत विश्वकर्मा हे0का0 कृष्णकान्त शर्मा का0 अंकित दूबे,का0 त्रिपुरारी का0 उमाशंकर यादव,का0 अखिलेश यादव थाना सुखपुरा बलिया