उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पांडेय
हैदरगंज अयोध्या:---रौहारी गांव के पास सड़क पर जेसीबी मशीन की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही पहुंची पुलिस ने काफी देर समझाने के उपरांत भी जाम न खुलने पर भीड़ को खदेड़ कर जाम खुलवाया । इसी दौरान जेसीबी लेकर भागे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है । पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है गांव में शांति व्यवस्था कायम है ।दुर्घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र के रौहारी गांव के पास की है जहां पर मंगलवार की सुबह 10:00 बजे के आसपास रौहारी ग्राम पंचायत के कतकौली गांव निवासिनी उर्मिला वर्मा पत्नी स्वर्गीय जगदंबा वर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष खेत से घर जा रही थी। इसी दौरान हैदरगंज की तरफ से जा रही चालक ने लापरवाही पूर्वक महिला पर जेसीबी चढ़ा दिया । जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मौके पर पहुंचे ग्रामीण भाग रहे जेसीबी का पीछा करते हुए बिलारी बाजार के पास जेसीबी सहित चालक को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। तो वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके पर पुलिस फोर्स के समझाने के बावजूद भी सड़क जाम नहीं खोला गया। वही जानकारी होने पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विवेक कुमार राय ने पुलिस फोर्स की सहायता से सड़क पर रखी बल्ली हटाते हुए भीड़ को तितर बितर किया। काफी देर बाद रास्ता खुलने पर आवाजाही चालू हो सकी वहीं पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष ने परिजनों से को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मौके पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने भी मृतिका को लाभ दिलाने की बात कही है। ग्रामीण राकेश वर्मा ने बताया कि मृतिका मंदबुद्धि थी उसके पति की मौत लगभग आठ महापुरुष हो चुकी है मृतका के दो बच्चे हैं बड़े बच्चे का नाम राम निहाल वर्मा और सुमित है जिसमे सुमित अविवाहित है। वही कोतवाल थाना अध्यक्ष हैदरगंज विवेक कुमार राय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है गांव में शांति व्यवस्था कायम है ।