Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Worship:कांवड़ यात्रा के लिए अयोध्या में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कमर कसी



    उत्तर अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा
     अयोथया :---11 जुलाई से सावन का पवित्र माह शुरू होने वाला है। ऐसे में कांवड़ यात्रा के लिए अयोध्या में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कमर कस ली है। कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले सभी होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों पर अब फूड सेफ्टी कनेक्टिंग एप लगाया जाएगा। इसके साथ ही उनको एक कार्ड दिया जाएगा। फूड सेफ्टी कनेक्टिंग एप में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के सभी विवरण भरे जाएंगे ताकि सभी को उस दुकान के बारे में जानकारी हो सके। इसके साथ ही जो कार्ड दुकान पर रखा जाएगा उसके जरिए किसी भी कांवड़िया या राहगीर को कोई शिकायत करनी हो तो वह कार्ड भर कर खाद्य सुरक्षा विभाग के एप पर जाकर शिकायत कर सकता है।वही सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद सिंह का कहना है कि शासन के आदेश पर कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले सभी होटल और रेस्टोरेंट में यह एप लगाया जाएगा। दुकानदारों से कहा जाएगा कि अपने मोबाइल में वह एप डाउनलोड करें और अपनी सारी डिटेल्स उस एप में भरें। इसके साथ ही उस रेस्टोरेंट या होटल पर एक कार्ड रखा जाएगा। उस कार्ड पर क्यूआर कोड होगा। इसको स्कैन करके कोई भी राहगीर या कांवड़िया अगर दुकान पर कोई आपत्तिजनक खाद्य पदार्थ हैं तो उसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकता है।

    Bottom Post Ad

    Trending News