Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Accident:वृद्ध ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर ट्रेन से कटकर की आत्महत्या पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

    उत्तर प्रदेश आजमगढ़
    इनपुट :सोशल मीडिया 



    भाई के बहु ने जमीन के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप!

    आजमगढ़ :---अम्बारी।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांवके अंडर पास पैसेंजर ट्रेन से वृद्ध ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली।वृद्ध के ट्रेन से कट जाने की सूचना पर अंबारी पुलिस चौकी की पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमीन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने के लिए तहरीर दिया है।मृतक छब्बूलाल 75 वर्ष पिता बिशेसर  ग्राम खांजहापुर,कोतवाली फूलपुर का निवासी था।वृद्ध छब्बूलाल ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध और प्रताड़ित से तंग आकर सैदपुर अंडरग्राउंड के पास पैसेंजर से कटकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी ने पुलिस के साथ पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर निवासिनी भाई की बहू आशा पत्नी अच्छेलाल ने  तहरीर में आरोप लगाया की मेरे ससुर के सगे भाई छब्बूलाल 75 वर्ष पुत्र बिशेसर पास कोई संतान नही थी।ससुर के भाई छब्बूलाल की पत्नी सिताबी की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है।छब्बूलाल के पास दो बीघा जमीन है। मेवालाल पुत्र हरगेन जमीन लेने के चक्कर छब्बूलाल को प्रताड़ित करते थे।उनका कहना था कि मैं जमीन दूंगा तो अपने सभी 5 भतीजे अच्छेलाल,रामलखन, गामा,आशीष,सुरेश सभी को भी  दूंगा।जिसे लेकर ससुर छब्बूलाल को प्रताड़ित करते थे।प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर छब्बूलाल ने गुरुवार को सुबह पैसेंजर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया।पीड़िता आशा ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर मेवालाल पुत्र हरगेन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News