उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रसड़ा बलिया उत्तरप्रदेश:---AHT थाना जनपद बलिया पुलिस द्वारा थाना रसड़ा जनपद बलिया क्षेत्र में चलाया गया "बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी , मिशन शक्ति व नशा मुक्ति" जन जागरूकता अभियान ।
आज दिनांक 28.07.2025 को *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद बलिया में अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, मिशन शक्ति व नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण एवं नोडल अधिकारी श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर मो.उस्मान व प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव थाना AHT बलिया के कुशल नेतृत्व में मय हमराह उ0नि0 अजीत कुमार दुबे व मुख्य आरक्षी विजय बहादुर यादव के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलिया मय टीम एवं CWC के साथ समन्वय रखते हुए थाना रसड़ा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान 01 बाल श्रमिक को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा इसके पश्चात वहां पर उपस्थित श्रमिकों/कर्मियों को बधुआ मजदूरी,मानव तस्करी, बाल श्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, मिशन शक्ति,अनैतिक देह व्यापार व नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करते हुए टोल फ्री नं0 1090/ 112 /181/ 1076/ 1098/ 102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नं0 1930* के बारे में जागरूक किया गया।