उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीहरोड बलिया:---थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या के आशय से अपहरण व साक्ष्य मिटाने से सम्बंधित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद पिकप वाहन व 02 अदद मोबाइल बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा वांछित अभियुक्तगण की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में बांसडीहरोड पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि दिनांक 23.06.2025 को वादिनी के पति को भगेलू राम पुत्र स्व0 लक्ष्मण राम द्वारा अपने साथियों के साथ कही ले गये जो आज तक घर नही आये । वादिनी द्वारा पति का अपहरण कर हत्या की आशंका के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 123/25 धारा 140(1) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 61(2), 238 बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक-17.07.2025 को समय 08.30 बजे उ0नि0 महेन्द्र रावत मय हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मौजूद थे कि मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 123/25 धारा 140(1) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 61(2), 238 बी0एन0एस0 से सम्बंधित अभियुक्तगण 1. भगेलू राम पुत्र स्व0 लक्ष्मण राम निवासी बघौली थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया* उम्र करीब 40 वर्ष व 2. विनोद राम पुत्र स्व0 दलसिंगार राम निवासी ग्राम बिशुनपुरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष को ग्राम रघुनाथपुर पिपरपाती मे स्थित ट्यूबेल के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के खिलाफ थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. भगेलू राम पुत्र स्व0 लक्ष्मण राम निवासी बघौली थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष
2. विनोद राम पुत्र स्व0 दलसिंगार राम निवासी ग्राम बिशुनपुरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0स0 123/25 धारा 140(1) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 61(2), 238 बी0एन0एस0 थाना बांसडीह रोड
बरामदगी-
1. 01 अदद पिकप रजि0 सं0 UP60CT3713
2. 01 अदद पारदर्शी डिब्बे में 02 अदद मोबाइल फोन
3. 350/- रुपये मात्र बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री महेन्द्र रावत का0 राहुल यादव का0 विभूति यादव का0 श्याम सिंह थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।