Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    ARTO:कैब और ऑटो चालकों को गाड़ी में लिखना होगा नाम और आधार नंबर, ट्रेस करना होगा आसान



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    वाराणसी :--- ई-रिक्शा, कैब और ऑटो रिक्शा चालकों को गाड़ी में अपना नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिखना होगा। जिन वाहनों में विवरण लिखा नहीं होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे एक्सीडेंट में कमी आने की उम्मीद है। वहीं घटनाओं के बाद चालकों को ट्रेस करना भी आसान होगा। 


    आरटीओ ने ई-रिक्शा चालकों और वाहन स्वामियों को निर्देश दिया है कि वाहन के दोनों साइडों और पीछे की तरफ लाल रंग की पट्टी बनाकर हिंदी में काले रंग से चालक का विवरण लिखवाएं। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो इससे वाहन के बारे में डेटा इकट्ठा किया जाएगा। जिस चालक का विवरण दर्ज होगा, सिर्फ उसे ही उक्त वाहन चलाने की अनुमति होगी। 

    उक्त चालक के अलावा यदि कोई दूसरा व्यक्ति अथवा चालक वाहन चलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि इस पहल से आएदिन होने वाले हादसों में कमी आएगी। वहीं हादसों की स्थिति में वाहन चालक और उसके मालिक को ट्रेस करना आसान होगा। इससे नौसिखिए नाबालिग चालकों के हाथों में स्टेयरिंग भी नहीं जाएगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News