उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया :---बाढ़ विभाग बलिया द्वारा एक बार फिर गंगा के जलस्तर में बढ़ाव की सूचना जारी की गई है ।मिल रही जानकारी के अनुसार बक्सर में 2.5सेंटी मीटर प्रति घण्टा के हिसाब से गंगा के जलस्तर में बढ़ाव दर्ज किया गया है तो वही गाय घाट बलिया में 1.5 सेंटी मीटर प्रति घण्टा के हिसाब से बढ़ाव दर्ज किया गया ।वैसे गायघाट में गंगा नदी खतरा विंदु से 60सेंटी मीटर नीचे बह रही है ।सरयू घटाव की ओर है ।