उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट :वायरल विडियो
लखनऊ:--लखनऊ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक तैनात दीवान ने सार्वजनिक स्थान पर मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दीं। इंडियन बैंक की एक शाखा में पहुंचे दीवान ने महिला और पुरुष बैंककर्मियों के सामने खुलेआम अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए मां-बहन की गालियों की बौछार कर दी।
घटना के वक्त बैंक में कई महिला कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थीं, लेकिन वर्दी की गरिमा भुलाकर दीवान जी ने न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि जब कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने और भी आक्रामक होकर कहा— "जिसको बोलना है बोल दो, जो उखाड़ना है उखाड़ लो।"
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों में आक्रोश है और कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उच्च अधिकारियों से जांच की अपेक्षा जताई जा रही है।